हिसार: वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया: श्रम मंत्री अनूप धानक
गांव जेवरा में धानक समाज ने किया सम्मान समारोह
हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। वर्तमान सरकार दलित, पिछड़े व वंचित समाज के लिए अंत्योदय की सोच के साथ कार्य कर रही है। अंत्योदय की स्कीम परिवार पहचान पत्र के माध्यम से गरीबों को अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं। ऑनलाइन सर्विस से सबसे ज्यादा गरीबों को फायदा पहुंच रहा है, उन्हें घर बैठे ही राशन कार्ड, पेंशन, वजीफा आदि मिल रहे हैं। यह बात श्रम मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को गांव जेवरा में धानक समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग भी मौजूद रहे।
श्रम मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है और पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर गांवों में भी विकास कार्य निरंतर रूप से जारी हैं। गरीब का अधिकार गरीब को ही मिले, इसके तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों का इलाज किया जा रहा है। श्रम मंत्री ने कहा कि इसके अलावा सीएम विंडो के माध्यम से हर आदमी की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। उसके बाद श्रम मंत्री अनूप धानक ने उकलाना आवास पर आए नागरिकों से मुलाकात कर उनकी सुनी और उनके निदान को लेकर निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, युवा हलकाध्यक्ष नरेश पूनिया, युवा प्रदेश सचिव संदीप खैरी, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप घनघस, सरपंच राजबीर सिंह, मंजीत सरपंच, तरसेम सरपंच, बानी सरपंच, होशियारा सरपंच बीडीसी मैनपाल, सुखबीर भयाण, रमेश, दिलबाग, बबलू गोदारा, धूपसिंह थाकन, विजय गर्ग, सतीश पूनिया, भूरिया, नेकीराम श्योराण, जगदीप कुंडू, तेजा किरोड़ी, हरदीप सरपंच, राजाराम, नन्हू राम, ईश्वर एडवोकेट, धूप सिंह, सुभाष एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।