हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई उम्मीदवार नहीं: जयप्रकाश
रणजीत की उम्मीदवारी न जनता ने मानी और न ही उनकी पार्टी ने
हिसार, 30 अप्रैल (हि.स.)। हिसार से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश ने कहा है कि भाजपा उम्मीदवार रणजीत सिंह न केवल कमजोर स्थिति में है बल्कि उनकी उम्मीदवारी न तो जनता ने स्वीकार की है और न ही पार्टी ने। जनता में उनकी उम्मीदवारी को लेकर कोई उत्साह नहीं है और पार्टी वाले उनकी उम्मीदवारी से नाराज है।
जयप्रकाश मंगलवार को कांग्रेस भवन में इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इंडिया गठबंधन हुआ और पूरे भारत में इंडिया गठबंधन ने टिकटों का बंटवारा किया, उसको देखकर देश के लोग मन बना चुके हैं कि हम इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत दिलाकर केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार लाएंगे। इसी का नतीजा है कि आज पूरे भारत में इंडिया गठबंधन की हवा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि वे प्रत्याशी कांग्रेस पार्टी से हैं लेकिन उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के हैं। इसमें गठबंधन की सभी पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में लगेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई दल नहीं है, थोड़ा बहुत भाजपा प्रयास कर रही है लेकिन उसे लोग मुंह नहीं लगा रहे हैं। बाकी के दो दल किसी के इशारे पर वोट काटने का प्रयास करने में लगे हैं लेकिन उन्हें लोगों ने असलियत दिखा दी है।
जयप्रकाश ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर खुद अपना चुनाव हार चुके हैं और दूसरों को जितवाने का दावा कर रहे हैं, जो हास्यास्पद है। वो दुष्प्रचार कर रहे थे कि इंडिया गठबंधन ने उन्हें करनाल की सीट थाली में सजाकर दे दी है लेकिन अब उन्हें पता चल रहा है कि वे करनाल में फंस चुके हैं। यही कारण है कि दूसरे हलकों में घूमने वाले मनोहर लाल खट्टर रातोंरात हिसार से पलायन करके करनाल पहुंच गए। मनोहर लाल ने यहां से भागकर साबित कर दिया है कि वे हिसार तो हार ही चुके हैं, करनाल को बचाने का प्रयास किया जाए लेकिन इसमें भी वे सफल नहीं होंगे। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेता व कांग्रेस नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।