हिसार में पेशी पर लाया चोरी का आरोपी दीवार फांदकर फरार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में पेशी पर लाया चोरी का आरोपी दीवार फांदकर फरार


सीआईए-1 टीम जुटी जांच में, बंद मिले पार्किंग के कैमरे

हिसार, 19 दिसंबर (हि.स.)। यहां की अदालत में पेशी के लिए लाया गया एक आरोपी

शुक्रवार को अदालत की दीवार फांदकर फरार हो गया। उसे बरवाला पुलिस चोरी के एक मामले

में अदालत में पेश करने लाई थी। फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस की विभिन्न टीमें

लगी है लेकिन अभी उसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अदालत के

गेट से भागने के बजाय लगभग 10 फुट ऊंची दीवार से छलांग लगाई और फरार हो गया।

आरोपी के फरार होने की सूचना के बााद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सीआईए-1

पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस हिरासत से भागे आरोपी की पहचान गांव

गैबीपुर निवासी विशाल के रूप में हुई है। विशाल पर बरवाला में एक दुकान पर बिजली के

तार चोरी करने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी विशाल को पुलिस अदालत में पेश करने पहुंची थी।

यहां जब वह अदालत रुम के बाहर पहुंचे तो उसने अचानक पुलिस ने अपना हाथ छुड़वा लिया।

इसके बाद सीढ़िया उतरने की बजाय, वह 10 फीट ऊंचाई से नीचे कूदा। यहां से 50 कदम दूर

दौड़कर पहुंचा और दूसरी दीवार से छलांग कर बाहर भाग निकला।

कोर्ट की दीवार फांदकर पार्किंग

के रास्ते सेक्टर 15 की तरफ भाग गया। चोरी के केस में पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार

किया था और शुक्रवार को अदालत में पेश करने के लिए लेकर आई थी। जहां चोर 10 फुट ऊंची

दीवार फांदकर फरार हो गया, वहीं पुलिस को मेन गेट से पार्किंग में आने पर समय लग गया।

इसका फायदा उठाकर चोर सेक्टर-15 की तरफ भाग निकला। पुलिस पार्किंग में पहुंची। सीसीटीवी

फुटेज निकालने के लिए पार्किंग संचालक को कहा तो उसने कहा कि उसके कैमरे की वायर खराब

है और कैमरा बंद पड़ा है। पुलिस ने इसके बाद उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया।

इसके बाद सीआईए वन को जांच सौंप दी है। सीआईए की टीम चोर के पीछे लगी है। पुलिस के अनुसार दीवार फांद कर भागने वाला आरोपी गांव गैबीपुर निवासी विशाल

है। विशाल पर 18 दिसंबर को चोरी का एक केस दर्ज हुआ था। इसको लेकर बरवाला अनाज मंडी

निवासी सुरेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story