हिसार में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मेधावी छात्र सम्मानित

हिसार में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मेधावी छात्र सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार में परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मेधावी छात्र सम्मानित


हिसार, 12 मई (हि.स.)। श्री परशुराम शिक्षा मठ ट्रस्ट व श्री बालाजी अकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में न्यू माडल टाउन में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

रविवार को आयोजित समारोह की अध्यक्षता मास्टर पंकज वशिष्ठ भगाणा ने की। इस अवसर पर मुख्य श्री परशुराम शिक्षा मठ ट्रस्ट के संस्थापक विजेंद्र अत्री उर्फ मेजर पंडित ढंढेरीवाला ने छात्रों को भगवान परशुराम की शिक्षाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने इस धरती से अत्याचार को समाप्त किया था। भगवान परशुराम का कहना था कि ना किसी पर अत्याचार करो और ना ही अत्याचार सहो। इस मौके पर मेधावी छात्र व छात्राओं को पुस्तकें व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

ट्रस्ट के सचिव सोनू घोघडिय़ा ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य शिक्षा के प्रचार प्रसार करना व जरूरतमंद छात्रों की सहायता करना है। भविष्य में ट्रस्ट छात्रावास व विद्यार्थियों के लिए विदेश में पढ़ाई आदि की व्यवस्था के लिए भी प्रयासरत रहेगा। इस मौके पर पंकज मलिक, रौनक, अमित बूरा, सुनंदा मैडम व रिटायर्ड जेई पंडित सुरेश चंद्र मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story