हिसार: मुख्यमंत्री ने नशे के खिलाफ जागरूकता यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हिसार, 4 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सामाजिक संस्था सर्व कल्याण मंच द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जागरूकता यात्रा को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने नशे की रोकथाम के लिए संस्था द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यात्रा के माध्यम से सर्व कल्याण मंच संस्था द्वारा समाज को नशा करने से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। लोगों की जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांवों में पहुंचकर इस यात्रा के तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करने के लिए वार्ता सभाएं भी आयोजित की जाएंगी। सर्व कल्याण मंच के नेतृत्व में चलाई जा रही इस जागरूकता यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सचेतता बढ़ाना है। नशे के प्रभावों को समझाने और उनसे बचाव के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए मंच द्वारा गांवों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के हानिकारक प्रभावों से बचने की जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस तरह के कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर सर्व कल्याण मंच के संयोजक नवीन कौशिक ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मंच के सदस्यों द्वारा प्रदेश के दस जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के कार्य किये जा रहे हैं। यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर शहरी एवं निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मंच के पदाधिकारी सुभाष ढिग़ाना, विष्णु गढ़वाल, सन्नी शर्मा, भारत, संदीप राइका सहित मंच की टीम उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।