हिसार : नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्राओं ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोपहिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। जिले के नारनौंद क्षेत्र के खुशी नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करके नारेबाजी की। छात्राएं गांव राजथल तक पैदल मार्च करते हुए जींद-हांसी हाईवे जाम करने जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाईवे से पहले ही रोक लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसने छात्राओं और उनके अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया।छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन पर कॉलेज में भद्दे गाने चलाकर नाचने का दबाव बनाया जाता है। विरोध करने पर स्टाफ द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जाता है। छात्राओं ने आरोप लगाया कि उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पढ़ाई के नाम पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।सूचना मिलने पर नारनौंद के डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई और थाना प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं की शिकायतें सुनीं और उन्हें शांत कराते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। बाद में डीएसपी विनोद शंकर ने भी घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और जाम लगाने के प्रयास को रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि छात्राओं की शिकायत प्रशासनिक स्तर पर भेजी जाएगी और कॉलेज प्रबंधन से भी इस संबंध में जवाब मांगा जाएगा। छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

