हिसार: जीजेयू कर्मचारियों को अब एक क्लिक पर मिलेगी पीएफ खाते की जानकारी
कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने किया ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ
हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को अब एक क्लिक पर उनके भविष्य निधि (पीएफ) खाते की पूरी जानकारी मिलेगी। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन पोर्टल की स्थापना की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को इस पोर्टल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल की स्थापना की गई है। कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी समय अपने भविष्य निधि खाते से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इससे उनको अपनी वित्तीय योजनाएं बनाने में सुविधा मिलेगी। कर्मचारी पोर्टल पर अपनी आइडी के साथ भविष्य निधि खाते की संबंधित वित्तीय वर्ष की स्टेटमेंट देख सकते हैं। अब कर्मचारियों को अपने भविष्य निधि खाते की जानकारी लेने के लिए लेखा शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
पीडीयूसीआईसी के निदेशक मुकेश अरोड़ा ने बताया कि पोर्टल से संबंधित लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्टाफ स्पोर्ट में एम्पलॉई सैलरी पर लगा दिया गया है। यह पोर्टल विश्वविद्यालय के पीडीयूसीआईसी द्वारा तैयार किया गया है। इस अवसर पर प्रो. दलबीर सिंह, प्रो. संजीव कुमार, सुशील कुमार, देवेन्द्र कुमार, दर्पण सलूजा व भारत भूषण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।