हिसार: जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
हिसार, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्केटिंग रिंग में मंगलवार को सपन्न हुई। पारितोषिक वितरण समारोह में एचएयू के नियंत्रक नवीन जैन मुख्य अतिथि थे। स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र लाहौरिया, पर्यवेक्षक हरियाणा रोलर स्केटिंग संघ रणवीर सिंह व सचिव उगमलता सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
निर्णायक मंडल में मुख्य कोच अशोक ढाका, सैंडी, सुनील, राकेश सक्सेना, प्रभजोत कौर, कनवल सिंह मिगलानी ने प्रतियोगिता को बहुत ही सहजता से संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किए। विभिन्न रिंक रेस में क्वाड व इनलाइन के स्केटर्स ने बड़े ही दमखम के साथ कड़े मुकाबले में जीत हासिल की। हरियाणा रोलर स्केटिंग संघ के पर्यवेक्षक रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने उत्साहपर्वूक सभी प्रतियोगिताओं का समापन किया।
जिला रोलर स्केटिंग संघ हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 से 7 आयु वर्ग में ब्वॉज क्वाड में प्रथम हरवीर सिंह, आदरित बंसल द्वितीय व आरव ने तृतीय स्थान पाया। लड़कियों में रिद्धी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व लडक़ों के क्वाड में दिव्यम अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह 7 से 9 आयु वर्ग में लड़कियों के क्वाड में जीविका प्रथम, रीत द्वितीय व द्विजोत तृतीय रहे। इनलाइन में राध्या प्रथम रही। इनलाइन में जेनिथ सैनी प्रथम, तेजस द्वितीय व प्रशांत खुराना तृतीय स्थान पर रहे। क्वाड में लडक़ों में रुत्विक भारद्वाज प्रथम, कुष गोयल द्वितीय व क्रियांश तृतीय रहे।
9 से 11 आयु वर्ग में क्वाड लडक़ों में उज्ज्वल कुमार प्रथम, युग वर्मा द्वितीय और उर्वांश तृतीय रहे। लड़कियों में अस्मिता ने प्रथम व रक्षिका ने द्वितीय स्थान पाया। इनलाइन में तनिष्क ने प्रथम, समर्थ महता ने द्वितीय व तेजसव्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। लड़कियों के इनलाइन में आन्या जैन प्रथम, जसमीत द्वितीय व ईशानी तृतीय रहीं।11 से 14 आयु वर्ग में इनलाइन लडक़ों में जीवन प्रथम, आदित्य द्वितीय व हर्षित तृतीय रहे। क्वाड लडक़ों में होनित प्रथम, मंजीत द्वितीय व हितेन तृतीय रहे। इनलाइन लड़कियों में वृष्टि प्रथम व क्वाड लड़कियों में नीतिका प्रथम रहे।14 से 17 आयु वर्ग में इनलाइन लडक़ों में पियूष प्रथम, स्वास्तिक द्वितीय रहे। क्वाड लडक़ों में आर्यन प्रथम, राहुल द्वितीय व जसपाल तृतीय रहे। लड़कियों के क्वाड में ऋचा प्रथम रही।17 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग इनलाइन में संजय प्रथम, नवीन द्वितीय आरुष मिगलानी तृतीय स्थान पर रहे। इनलाइन लड़कियों में पुष्पा प्रथम रही। क्वाड लडक़ों में राहुल प्रथम व मनीष द्वितीय रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।