हिसार: ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम आने पर फुटबाल टीम का स्वागत

हिसार: ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम आने पर फुटबाल टीम का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: ऑल इंडिया महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम आने पर फुटबाल टीम का स्वागत


हिसार, 18 जनवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की महिला टीम ने पश्चिमी बंगाल के दानापुर स्थित विद्या सागर यूनिवर्सिटी में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

फाइनल मुकाबले में जीजेयू की महिला टीम ने गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को 2-0 से हराया है। जीजेयू की महिला फुटबॉल टीम में स्थानीय जाट कॉलेज में पढऩे वाली 16 लड़कियां भी शामिल हैं। प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर अवार्ड जाट कालेज की पूनम के नाम रहा तथा बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड भी जाट कॉलेज की मनीषा को मिला। गुरुवार को हिसार जाट कॉलेज प्रांगण पहुंचने पर प्रिंसीपल नीलम लांबा ने सभी खिलाडिय़ों का स्वागत करते हुए कहा कि टीम ने हिसार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, जिसके लिए खिलाडिय़ों की मेहनत और उनका समर्पण ही है कि एकजुटता से उन्होंने इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

प्रिंसीपल ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि जिस प्रकार से जाट कॉलेज का नाम रोशन किया है, उन्हें पूरा उम्मीद है कि आगे चलकर ये खिलाड़ी देश का नाम भी रोशन करेंगी। इस अवसर पर डॉ. महेश ख्यालिया, जिला खेल अधिकारी जगदीप श्योराण, वरिष्ठ कोच विनय, कोच विनोद, सुरेश, स्वीटी मैडम तथा जीजेयू के फुटबॉल कोच विनोद उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story