हिसार : उपमंडल अभियंता के आश्वासन पर यूनियन ने धरना किया स्थगित

हिसार : उपमंडल अभियंता के आश्वासन पर यूनियन ने धरना किया स्थगित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : उपमंडल अभियंता के आश्वासन पर यूनियन ने धरना किया स्थगित


हिसार, 5 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की ग्रामीण ब्रांच ने कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किए जाने के विरोध में जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल नंबर 4 के उपमंडल अभियंता कार्यालय पर शुक्रवार को छठे दिन भी धरना जारी रखते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकारी अभियंता की उपस्थिति में उपमंडल अभियंता ने यूनियन पदाधिकारियों के साथ धरनास्थल पर आकर बातचीत की और मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया।

उपमंडल अभियंता के आश्वासन के बाद यूनियन ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया। धरना की अध्यक्षता जिला प्रधान सतबीर सुरलिया ने की तथा संचालन ग्रामीण ब्रांच प्रधान सुशील कुमार खुंडिया ने किया। धरना को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सतबीर सुरलिया व ग्रामीण ब्रांच प्रधान सुशील कुमार खुंडिया ने कहा कि यूनियन हमेशा बातचीत के माध्यम से समाधान चाहती है। इसलिए यूनियन ने बातचीत के माध्यम से कर्मचारियों की जायज मांगों का समाधान करवाने का प्रयास किया, लेकिन जब अधिकारी ने मांगों के समाधान को लेकर कोई पहलकदमी नहीं की तो यूनियन को धरना-प्रदर्शन शुरू करना पड़ा। उन्होंने कहा कि आज कार्यकारी अभियंता की मौजूदगी में उपमंडल अभियंता ने धरना स्थल पर आकर मांगों के समाधान का आश्वासन दिया, जिसके चलते यूनियन ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।

इस दौरान यूनियन के प्रांतीय प्रधान नरेंद्र धीमान, प्रांतीय महासचिव अमरीक सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन रजाना, प्रांतीय उपप्रधान विजय भादू, प्रांतीय संगठन सचिव जगदीशचंद्र व जिला सचिव राजेश नलवा सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। जिला प्रधान सतबीर सुरलिया ने बताया कि यूनियन का जिला सम्मेलन उपमंडल कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में प्रांतीय प्रधान नरेंद्र धीमान सहित अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के प्रस्तावित आगामी आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आंदोलनों में बढ़-चढक़र भाग लेने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story