हिसार : आध्या ग्रोवर ने स्क्वैश में हासिल कीी दोहरी सफलता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आध्या ग्रोवर ने स्क्वैश में हासिल कीी दोहरी सफलता


हिसार, 15 दिसंबर (हि.स.)। शहर के ओपी जिंदल मॉडर्न

स्कूल में सातवी क्लास में पढ़ने वाली प्रतिभाशाली छात्रा आध्या ग्रोवर ने स्क्वैश खेल

में असाधारण प्रदर्शन करते हुए लगातार दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। अपनी मेहनत,

अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण के बल पर आध्या ने न केवल राज्य स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय

मंच पर भी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी है।

हाल ही में पाथवेज़ वर्ल्ड स्कूल, अरावली में

आयोजित राज्य स्तरीय स्क्वैश चैंपियनशिप में आध्या ग्रोवर ने अंडर 13 वर्ग में दमदार

खेल का प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबलों के बीच उन्होंने तकनीकी कौशल, तेज़ मूवमेंट और

मानसिक दृढ़ता का शानदार परिचय देते हुए अपने सभी मुकाबले जीते और राज्य चैंपियन बनने

का गौरव हासिल किया।

इस जीत ने उन्हें राज्य की उभरती हुई स्क्वैश खिलाड़ियों में अग्रणी

स्थान दिलाया। राज्य स्तर की इस उपलब्धि के तुरंत बाद आध्या ने राष्ट्रीय स्तर पर भी

अपने खेल का लोहा मनवाया। रांची में आयोजित नेशनल सर्किट–द्वितीय क्रॉसकोर्ट स्क्वैश

टूर्नामेंट में उन्होंने देशभर से आई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन

किया। लगातार रोमांचक मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करते हुए आध्या ने विजेता खिताब

अपने नाम किया और राष्ट्रीय मंच पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।

आध्या ग्रोवर की इस दोहरी सफलता से विद्यालय,

परिवार और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। उनकी उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए गर्व

का विषय है, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है। खेल जगत में

उनकी यह उड़ान बताती है कि निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ कोई भी लक्ष्य दूर

नहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story