हिसार: अपने सामाजिक दायित्व को हमेशा जिम्मेदारी से पूरा करता विश्वविद्यालय: प्रो. नरसी राम

हिसार: अपने सामाजिक दायित्व को हमेशा जिम्मेदारी से पूरा करता विश्वविद्यालय: प्रो. नरसी राम
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अपने सामाजिक दायित्व को हमेशा जिम्मेदारी से पूरा करता विश्वविद्यालय: प्रो. नरसी राम


विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से पिछड़े जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता राशि प्रदान की

हिसार, 5 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से पिछड़े जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता राशि प्रदान की है। विश्वविद्यालय ने 37 विद्यार्थियों को तीन लाख दस हजार रुपये की राशि प्रदान की हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार को इन विद्यार्थियों को सहायता राशि के चेक सौंपे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व को हमेशा जिम्मेदारी से पूरा करता है। गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय का प्रयास है कि कोई विद्यार्थी फीस न अदा के कारण अपनी पढ़ाई को न छोड़े। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे खुद को अपनी पढ़ाई पर केंद्रित करें तथा राष्ट्र व समाज के विकास के लिए अपना योगदान दें। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी सहायता पाने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा ने बताया कि छात्र कल्याण विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों की जरूरतों को पहचान कर उसे पूरा करना भी है। यह सहायता राशि छात्र कल्याण विभाग से प्रदान की गई है। इस अवसर पर इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर, शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. देवेन्द्र कुमार व छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा, छात्र कल्याण विभाग के रामपाल चौहान, उमेश व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story