हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए खोला पिटारा, शिक्षित बेरोजगारों का बढ़ाया भत्ता मिलेगा

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा सरकार ने युवाओं के लिए खोला पिटारा, शिक्षित बेरोजगारों का बढ़ाया भत्ता मिलेगा


अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने शुरू की कई योजनाएं

इंजीनियरिंग की डिग्री वाले दस हजार युवाओं को कांट्रेक्टर बनाएगी सरकार

चंडीगढ़, 12 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को मिलने वाले बेरोजगारी भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की है। साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री वाले दस हजार युवाओं को कांट्रेक्टर बनाने के लिए कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना, आईटी सक्षम युवा योजना और ड्राेन दीदी याेजना का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री सोमवार को पंचकूला में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में ड्रोन दीदी योजना, आईटी सक्षम युवा योजना और ड्राेन दीदी याेजना का भी शुभारंभ करने के बाद कहा कि अगस्त माह से बेरोजगारों का भत्ता बढ़ा

दिया जाएगा। अब 12वीं पास युवाओं को 900 से 12 सौ रुपये, स्नातक को 15 सौ से दो हजार रुपए तथा स्नातकोतर को तीन हजार से बढ़ाकर साढ़े तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। इस घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 61 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर सक्षम युवा योजना के तहत इंजीनियरिंग की डिग्री व डिप्लोमा करने वाले 10 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और कॉन्ट्रैक्टर बन सकें। इन युवाओं को हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद उन्हें एक साल के लिए तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण भी मुहैया करवाया जाएगा। इस प्रकार ऐसे युवा पंचायती राज संस्थाओं और निकायों में 25 लाख रुपये तक के ठेके ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी सक्षम योजना के तहत आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए स्किल यूनिवर्सिटी द्वारा नेटवर्किंग व मोबाइल आदि तकनीकी क्षेत्र में पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे, जिससे युवाओं को विभिन्न विभागों और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से शुरू हुई नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत वर्ष 2025 तक पांच सौ महिलाओं तथा स्वयं सहायता समूह की पांच हजार महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और स्वयं सहायता समूहों को एक ड्रोन उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कृषि क्षेत्र में किसानों को सहायता प्रदान करेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ड्रोन व उपकरणों को खरीदने के लिए एसएचजी को 80 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये की सब्सिडी देने की घोषणा की। इस कार्य पर लगभग 54 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रवृति योजना के तहत 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक लेने वाले गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को 1 लाख 11 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। इसके अलावा स्किल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story