हरियाणा सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को किया प्रोत्साहित: कंवर पाल

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाकर किसानों को किया प्रोत्साहित: कंवर पाल


चंडीगढ़, 7 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रही है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के गन्ना उत्पादक किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

मंगलवार को चंडीगढ़ में एक बयान जारी मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस वर्ष के लिए गन्ने का मूल्य अगेती किस्म के लिए 372 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 386 रुपये प्रति कुंतल किया गया है। गन्ना मूल्य में 14 रुपये की वृद्धि की गई है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अगले साल के लिए भी गन्ने के रेट में बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष जिन दिनों गन्ने का रेट घोषित होता है, उन दिनों में आचार संहिता लगी होगी। इसलिए विभाग से परामर्श करके अगले वर्ष के लिए गन्ने का रेट 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाता है। कंवरपाल ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गन्ना किसानों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उचित मूल्य मिले।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गन्ने की दरों में वृद्धि करके गन्ना किसानों को प्रोत्साहित किया है और अगले वर्ष भी सरकार की ओर से समर्थन जारी रखने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से गन्ना किसानों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने और हरियाणा के कृषि क्षेत्र की समृद्धि में योगदान होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान बहुत ही परिश्रम से खेती करते हैं और अपनी उपज बाजार में बेचकर हरियाणा की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं। राज्य सरकार भी सदैव किसान हित में निर्णय लेती है और हम उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर की जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story