हरियाणा विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नियमित चलेंगे प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा विधानसभा में अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए नियमित चलेंगे प्रशिक्षण


-18 दिसंबर से शुरू हाेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में दक्षता लाने के लिए उनके नियमित प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में स्पीकर ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को अपनी पदोन्नति के लिए भी न तो इंतजार करना पड़ेगा और न ही किसी सिफारिश की जरूरत पड़ेगी।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने विधानसभा सचिवालय की कार्य पद्धति में सुधार का मेगा प्लान तैयार किया है। पूर्व में हुई भर्तियों पर उठ रहे सवालों को लेकर उन्होंने कहा कि यह आंतरिक जांच का विषय है, जिस पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे अब तक देश के 11 राज्यों की विधानसभा की कार्यप्रणाली को नजदीक से देख-समझ चुके हैं। विधानसभाओं का दौरा करने का उनका सिलसिला जारी है। किसी राज्य की विधानसभा का भवन (ढांचा) कैसा है, यह ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्व इस बात का है कि वहां क्या श्रेष्ठ प्रैक्टिस चल रही हैं।

हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि दूसरे राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस को हरियाणा विधानसभा की कार्यप्रणाली में शामिल किया जा रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों के साल भर होने वाले नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी का उदाहरण हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों के आंतरिक टेस्ट लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उनका रिजल्ट सार्वजनिक नहीं किया जाता। यह टेस्ट इसलिए होते हैं, ताकि हम यह जान सकें कि हमारा कौन सा अधिकारी या कर्मचारी कितना काबिल है और उसके आगे बढ़ने की कितनी संभावना है।

उन्होंने चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के नये भवन के लिए दावेदारी छोड़ने से जुड़े सवाल पर कहा कि हरियाणा का नई विधान सभा बनाने का प्रस्ताव कायम है। इस कार्य में देरी जरूर हो रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हरियाणा ने अपनी दावेदारी छोड़ दी है। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 18 दिसंबर से आरंभ होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। अभी विपक्ष की ओर से कोई ध्यानाकर्षण अथवा काम रोको प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को नहीं भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story