हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 27 दिन के रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा का परिणाम किया जारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 27 दिन के रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा का परिणाम किया जारी
WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 27 दिन के रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा का परिणाम किया जारी


- 85.31 फीसदी बच्चे हुए पास, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

भिवानी, 30 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मंगलवा को परीक्षाएं समाप्त होने के सिर्फ 27 दिन के रिकॉर्ड समय में 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीवी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है।

बोर्ड अध्यक्ष यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई दी, जो अभ्यर्थी अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे 20 दिन के अंदर जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,13,504 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,82,136 उत्तीर्ण हुए तथा 6,169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,05,993 प्रविष्ठ छात्राओं में से 93,418 पास हुई, इनकी पास प्रतिशत 88.14 रहा, जबकि 107511 छात्रों में से 88718 पास हुए, इनकी पास प्रतिशत 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 में लड़कियों का जलवा रहा था। जहां सिवानी मंडी की नैंसी ने राज्य भर में प्रथम स्थान पाकर टॉप किया था तो वहीं करनाल की जसमीत प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहीं थी।

बाक्स----

पास प्रतिशतता में महेंद्रगढ़ जिला टॉप, नूंह जिला सबसे नीचे

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ0 वी.पी. यादव ने बताया कि बोर्ड के सीनियर सैकण्डरी वार्षिक परीक्षा-2024 के परिणाम में पास प्रतिशतता में जिला महेंद्रगढ़ टॉप और जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा है। इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 86.17 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 83.53 रही है। वहीं, इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है।

उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5672 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 3705 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्मतिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्मतिथि भरते हुए देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।

27 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी परीक्षाएं

दरअसल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 27 फरवरी से लेकर दो अप्रैल तक दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कराई गई थी। इन परीक्षाओं में 5,80,533 परीक्षार्थी प्रदेश के 1484 परीक्षा केंद्रों पर शामिल हुए थे। बारहवीं कक्षा के करीब 2,21,000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का कार्य शनिवार को ही पूरा हुआ था, जिसके बाद अब दसवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। यह परीक्षा परिणाम परीक्षाएं संपन्न होने के मात्र 27 दिनों में ही घोषित किया गया, जो कि शिक्षा बोर्ड के इतिहास में पहली बार हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story