हरियाणा में पैरा मिलेट्री की 70 कंपनियों ने संभाला मोर्चा

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा में पैरा मिलेट्री की 70 कंपनियों ने संभाला मोर्चा


27 अगस्त को प्रकाशित होगी फाइनल मतदाता सूची, 2 सितंबर तक वोट बनवाने का मौका

चंडीगढ़, 20 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव आयोग तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। राज्य के

संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। राज्य में पैरा मिल्ट्री की 70 कंपनियों ने संभाला मोर्चा संभाल

लिया है।

दरअसल, हरियाणा निर्वाचन आयोग ने केंद्र सरकार से 225 सुरक्षा कंपनियों की डिमांड की है, जिसमें 70 कंपनियां अलाट कर दी गई हैं, बाकी मतदान से पहले पहुंचने की संभावना है। चुनाव के दौरान शराब व नशीले पदार्थों की तस्करी पर तमाम एजेंसियां और पर्यवेक्षक निगरानी रखेंगे। चुनाव में धांधली या किसी अन्य तरह की शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग 100 मिनट में कार्रवाई करेगा। इस चुनाव में उम्मीदवार

चुनाव प्रचार पर 40 लाख रुपये खर्च कर सकेंगे।

मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी कराने को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार है। आयोग की ओर से 225 सुरक्षा कंपनियों की डिमांड भेजी गई है, जिसमें से 70 कंपनियों ने मोर्चा संभाल लिया है, जोकि विधानसभाओं में मार्च पास्ट निकाल रही हैं। इसके साथ ही उन गांवों का भी दौरा कर रही हैं, जो ज्यादा संवेदनशील हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। हालांकि 2 सितंबर तक कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है।

यह है चुनाव कार्यक्रम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांच सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि 12 सितंबर तक चलेगा। 13 सितंबर को नामांकनों की छंटनी होगी और 16 सितंबर तक नामांकन वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है, इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलाट किए जाएंगे। 1 अक्टूबर को मतदान होगा और 4 अक्टूबर को मतों की गणना होगी। पंकज अग्रवाल ने बताया कि उम्मीदवार को उस पर दर्ज मामलों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी, तीन बार उसे यह जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान 40 लाख रुपये खर्च कर सकेगा और इसका पूरा हिसाब जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। प्रदेश में 90 विधानसभा क्षेत्राें में 17 विस क्षेत्र आरक्षित हैं जबकि 73 विस सामान्य वर्ग के लिए हैं।

ईवीएम व वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर ईवीएम, वीवीपैट और बेल्ट पेपर की फर्स्ट लेवल चेकिंग की जा चुकी है। प्रदेश में 20 हजार 629 मतदान केंद्र हैं, जिनकी 10 हजार लोकेशन चिन्हित की गई हैं। प्रत्येक बूथ पर 980 मतदाता वोट डालेंगे।

फिलहाल आयोग के पास 25 हजार 788 ईवीएम, 41 हजार 334 बेल्ट पेपर और 27 हजार 141 वीवीपैट हैं। उन्होंने बताया कि यदि चुनाव के दौरान किसी ईवीएम में तकनीकी खराबी आती है तो उसे तुरंत बदला जाएगा। यही नही सेक्टर सुपरवाइजर से लेकर चुनावी ड्यूटी देने वाले कर्मियों की गाड़ी जीपीएस लोकेटिड होगी, ताकि तुरंत मूवमेंट की जा सके।

मतदाताओं को ब्योरा

श्रेणी मतदाता

कुल मतदाता 2.01 करोड़

पुरुष 1.06 करोड़

महिला 95 लाख

85 वर्ष से ऊपर 2.55 लाख

दिव्यांग मतदाता 1.50 लाख

ट्रांसजेंडर 459

शतायु मतदाता 10 हजार

सर्विस वोटर 1.10 लाख

18 से 19 आयु वर्ग 4.52 लाख

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story