हरियाणा में डॉक्टराें की हड़ताल जारी, सरकार ने वैकल्पिक डॉक्टरों को दी तैनाती

WhatsApp Channel Join Now
हरियाणा में डॉक्टराें की हड़ताल जारी, सरकार ने वैकल्पिक डॉक्टरों को दी तैनाती


- 'काम पर लौटें डॉक्टर', स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह ने की अपील

चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। सरकार की ओर से हड़ताल से निपटने के लिए विशेष तैयारी की गई है। अस्पतालों में मरीजों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहें, इसके लिए वैकल्पिक डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जो मरीजों का इलाज कर रहे हैं। बुधवार को सरकार ने कुल 2531 वैकल्पिक डॉक्टरों की व्यवस्था की।

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की मांगों के समाधान के लिए सरकार चर्चा और संवाद के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने एसोसिएशन के सभी डॉक्टरों से अपील की कि वे जनहित को देखते हुए जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी जॉइन करें और तुरंत हड़ताल वापस लें।

स्वास्थ्य मंत्री राव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि राज्य सरकार ने वर्तमान स्थिति का गंभीरता से संज्ञान लिया है और आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने तथा राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले सभी मरीजों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सुचारू और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ/डॉक्टरों को ड्यूटी सौंपी गई है। डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए गत 9 दिसंबर को सरकार द्वारा कुल 2543 वैकल्पिक डॉक्टरों की व्यवस्था की गई, जिसमें लगभग 456 डॉक्टर डीएमईआर से, 424 आयुष विभाग से, 67 ईएसआई से, 50 आयुष्मान भारत पैनल अस्पतालों से और 639 एनएचएम से हैं, जिन्होंने राज्य के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। 9 दिसंबर को कुल 69,316 मरीजों ने ओपीडी सेवाएं ली। इनके अलावा 2,433 मरीज भर्ती किए गए, 202 ऑपरेशन किए गए, 1,498 मरीजों को इमरजेंसी सेवाएं मिलीं, 320 प्रसव सरकारी अस्पतालों के लेबर रूम में हुए, 52 मरीज आईसीयू/एचडीयू में उपचारित हुए, 1,86,024 दवाएं वितरित की गईं, 136 मेडिको-लीगल रिपोर्ट तैयार की गईं तथा 56 पोस्टमॉर्टम किए गए।

उन्होंने बताया कि बुधवार को सरकार ने कुल 2531 वैकल्पिक डॉक्टरों की व्यवस्था की, जिसमें 74 उक्त एसोसिएशन के डॉक्टरों ने पुन: अपनी ड्यूटी जॉइन की और लगभग 440 डीएमईआर से, 480 आयुष विभाग से, 70 ईएसआई से, 53 आयुष्मान भारत पैनल अस्पतालों से तथा 595 एनएचएम से डॉक्टर राज्य के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story