हरियाणा में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की 50 दिन पुरानी हड़ताल खत्म
अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक में बनी सहमति
सरकार ने कई मांगें मानने का दिया भरोसा
चंडीगढ़, 29 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार व ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के बीच बुधवार को बैठक के दौरान सहमति बनने के बाद प्रदेश में पिछले 50 दिन से चल रही ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई।
पिछले दो दिन से भारी संख्या में सफाई कर्मचारी पंचकूला में डेरा डाले था। प्रदेश के ग्रामीण सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले करीब डेढ़ माह से हड़ताल पर थे। हालांकि प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों सफाई कर्मचारियों के लिए घोषणाएं की गई थीं, लेकिन सफाई कर्मचारी इससे संतुष्ट नहीं थे।
पिछले दो दिनों से पंचकूला मेें पड़ाव डालने के बाद बुधवार को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक के साथ सफाई कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक हुई। बैठक में विभाग की तरफ से अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र दुहन, अभियंता आईटी वीनस नथालिया, गौरव, डीडीपीओ पंचकुला राजन सिंगला मौजूद थे। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा की तरफ से यूनियन अध्यक्ष देवीराम, महासचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बसाऊराम, उप महासचिव जोगिन्दर सिंह एवं सीटू महासचिव जयभगवान शामिल रहे।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि शहर के ठेकाकर्मियों के बराबर ग्रामीण सफाई कर्मचारी का वेतन करने, रिटायरमेंट लाभ दो लाख रुपये देने, सालाना महंगाई भत्ते के रूप में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी बारे प्रस्ताव तैयार करके मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को स्थाई करने के लिए सरकार को नीति बनाने बारे फाइल भेजी जाएगी। कर्मचारियों की हाजिरी स्वयं ऑनलाइन लगाने बारे व्यवस्था जनवरी तक पूरी हो जाएगी। वेतन हर महीने की सात तारीख से पहले भेजने का ऑनलाइन सिस्टम भी जनवरी से लागू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी आंदोलन के दौरान का अपना बकाया काम पूरा करें, उनका वेतन जारी कर दिया जाएगा। आंदोलन के दौरान यदि किसी कर्मचारी पर कोई विभागीय कार्रवाई की गई है, वह वापस ली जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद यूनियन ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि आंदोलन दो महीने के लिए स्थगित किया जा रहा है। इस बीच अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो दोबारा रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।