हरियाणा में कुरैशी जाति को बीसी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव विचाराधीन: मंत्री कृष्ण कुमार

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि मुस्लिम समुदाय के अंतर्गत आती कुरैशी जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाएगा। फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने गुरुवार को विधानसभा में यह सवाल उठाते हुए सरकार से पूछा कि क्या कुरैशी (कसाई) जाति (मुस्लिम अल्पसंख्यक) को पिछड़ा वर्ग बीसीए की सूची में शामिल करने का प्रस्ताव है।

मामन खान के सवाल के जवाब पर हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण व अन्तयोदय मंत्री कृष्ण कुमार ने बताया कि कुरैशी जाति को हरियाणा पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने हेतु मामला हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पास विचाराधीन है। इसे अभी लागू नहीं नहीं किया गया है। बहुत जल्द इस विषय पर निर्णय आने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story