हरियाणा के विधायकों व मंत्रियों ने देखी लोकसभा की कार्यवाही
विधान सभा अध्यक्ष के नेतृत्व में पांच मंत्री,डिप्टी स्पीकर समेत 38 विधायक पहुंचे दिल्ली
उप राष्ट्रपति व लोक सभा अध्यक्ष से विधायकों ने की मुलाकात
चंडीगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में बुधवार को प्रदेश के पांच मंत्रियों, डिप्टी स्पीकर समेत कुल 38 विधायकों ने लोक सभा की कार्यवाही देखी। इस दौरान सभी ने उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की। उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही देखी और आर्ट गैलरी व लाइब्रेरी का अवलोकन भी किया।
हरियाणा विधान सभा देश की पहली ऐसी विधान सभा बनी, जिसके सदस्यों ने अध्यक्ष के नेतृत्व में संसद परिसर का भ्रमण किया तथा सदन की कार्यवाही देखी। नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मंत्री व विधायक इक्कठा हुए और सुबह करीब 10 बजे हरियाणा रोडवेज की बसों में सवार होकर लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सर्वप्रथम केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की तथा उन्हें हाल ही में प्रकाशित हरियाणा विधान सभा की पत्रिका सदन संदेश की प्रति भेंट की। इसके उपरांत उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही देखी। उस दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा था। इसके उपरांत गैलरी विजिट की और यहां भारतीय लोक संस्कृति, कला व अन्य कलाकृतियों का अवलोकन किया।
इस दौरे के दौरान उप राष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से सभी ने मुलाकात की। इस दौरान अलग-अलग विषयों पर चर्चा भी हुई। विधायकों ने भी इस दौरान अपने विचार रखे। इस दौरे के दौरान सभी जन प्रतिनिधियों ने नए संसद भवन के अंदर दर्शाए गए समुंद्र मंथन की कलाकृति को देखा। सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में लोक सभा के अंदर बनी लाइब्रेरी का भी दौरा किया। इस लाइब्रेरी में रखी किताबों को लेकर न केवल विधायकों व मंत्रियों ने बेहद रूचि दिखाई बल्कि हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ने विशेष रूचि दिखाई।
लोकसभा की कार्यवाही देखने वालों में मुख्य रूप से डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिड्ढा, चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, मंत्री कृष्ण लाल पंवार, मंत्री महिपाल ढांडा, मंत्री विपुल गोयल, मंत्री रणबीर गंगवा, राज्यमंत्री राजेश नागर व विधायक आफताब अहमद, अनिल यादव, भगवानदास कबीरपंथी, बीबी बत्रा, चंद्रप्रकाश, देवेंद्र चतुर्भुज अत्री, गीता भुक्कल, हरिंद्र सिंह, जगमोहन आनंद, कंवर सिंह यादव, कपूर सिंह, कृष्ण कुमार, लक्ष्मण सिंह यादव, मंजू चौधरी, मोहम्मद इसराइल, मुकेश शर्मा, नरेश सेलवाल, निखिल मदान, ओमप्रकाश यादव, पवन खरखौदा, राजबीर सिंह फरटिया, रामकुमार गौतम, रेणू बाला, रणधीर पनिहार, सतीश कुमार फागना, सतपाल जाम्बा, शैली चौधरी, शीशपाल सिंह, तेजपाल तंवर, योगेंद्र राणा शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

