हरियाणा कांग्रेस ने छह बागी नेताओं काे दिखाया बाहर का रास्ता

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 27 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव में बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 13 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। इससे पहले अंबाला छावनी में एक बागी प्रत्याशी चित्रा सरवारा को भी बाहर किया जा चुका है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान ने शुक्रवार को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकारिक प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके बावजूद पूर्व समय के दौरान टिकट का दावा करने वाले कई नेता अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। बार-बार चेताने के बावजूद उन्होंने न तो नाम वापस लिया है और न ही प्रचार बंद कर रहे हैं। जिसके चलते पार्टी हाईकमान की स्वीकृति के बाद छह साल के लिए 13 बागी प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पार्टी से निकाला गया है उनमें गुलहा चीका विधानसभा से नरेश ढांडे, जींद से प्रदीप गिल, पूंडरी से सज्जन सिंह ढुल्ल, नीलोखेड़ी से राजीव मामू राम गोंदर तथा दयाल सिंह सिरोही, पानीपत ग्रामीण से विजय जैन, उचाना कलां से दिलबाग सांडिल, दादरी से अजीत फोगाट, भिवानी से अभिजीत सिंह, बवानी खेड़ा से सतबीर रतेड़ा, पृथला से नीतू मान तथा कलायत से अनिता ढुल्ल बड़सीकरी के नाम शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story