हरियाणा कर्मचारी चयन आयाेग की पीआरटी परीक्षा 28 काे
अंबाला,करनाल,कुरुक्षेत्र व पंचकूला में बनाए 160 परीक्षा केंद्र
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया परीक्षा कार्यक्रम
चंडीगढ़, 27 सितंबर (हि.स.)। प्रदेश में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा 28 सितंबर शनिवार को आयाेजित करेगा, इसमें लगभग 45 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने शुक्रवार काे दी है।
चौहान ने बताया कि इस परीक्षा के लिए अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में केंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि 160 परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी शाम को परीक्षा देंगे। भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जिला अंबाला में आयोग के सदस्य सुभाष चंद्र, करनाल में साधू राम जाखड़ और भूपेंद्र सिंह चौहान, कुरुक्षेत्र में कपिल अतरेजा व अमर सिंह पर रहेंगे। इसके अलावा आयोग के सचिव विनय कुमार व विशेष कार्यकारी अधिकारी शंभू लिखित परीक्षा के सभी प्रबंधों की सुपरविजन करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए करनाल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चाैबंद प्रबंध किये गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यार्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायो मैट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। पूरी परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसकी मॉनिटरिंग आयोग के मुख्यालय पंचकूला के कंट्रोल रूम से भी होगी। भूपेंद्र सिंह चौहान ने अभ्यार्थियों से अपील की है कि वो परीक्षा में प्रवेश के समय किसी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण न लेकर आए। महिला अभ्यार्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं। परीक्षा के दौरान जो अभ्यर्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करता मिलेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।