हरियणा के 25 लाख किसानों पर 60 हजार करोड़ का कर्ज

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 18 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में इस समय 25 लाख से अधिक किसान कर्जदार है। यह जानकारी गुरुवार को हरियाणा विधानसभा सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में दी गई है। इनेलो के रानिया से विधायक अर्जुन चौटाला ने विधानसभा में सरकार से कर्जदार किसानों के बारे में जानकारी मांगी। चौटाला ने सरकार की ओर से किसानों के संबंध में शुरू की गई बकाया माफी पर भी रिपोर्ट मांगी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी के हवाले से सदन में टेबल की गई रिपोर्ट में सरकार ने कहा कि 30 सितंबर तक हरियाणा में कुल 25 लाख 67 हजार 467 किसानों की तरफ 60 हजार 816 करोड़ रुपये कृषि ऋण के रूप में बकाया है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार किसानों को कृषि ऋण पर ब्याज में छूट प्रदान की जाती है। वर्ष 2019 में एकमुश्त समाधान योजना के तहत 308302 किसानों को 1348.40 करोड़ तक का लाभ हुआ है। वर्ष 2022 में 17847 किसानों को 66.01 करोड़ की राशि का लाभ हुआ है। एकमुश्त समाधान योजना को अब तक 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।

हरियाणा सरकार की ओर से सदन में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार हिसार जिले में दो लाख 71 हजार 317 किसानों की तरफ 5934 करोड़, करनाल जिले में दो लाख दो हजार 544 किसानों की तरफ 4673 करोड़, भिवानी जिले में एक लाख 72 हजार 860 किसानों की तरफ 3814 करोड़ रुपये बकाया है। मुख्यमंत्री ने सदन में सभी जिलों की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि किसानों के हित में जरूरत पडऩे पर एकमुश्त निपटान योजना तथा अन्य ब्याज माफी योजनाओं को लागू करने तथा समयावधि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story