हत्यारोपितों की गिरफ्तारी न होने पर रोडवेजकर्मियों में रोष, बुधवार को चक्का जाम का ऐलान
अंबाला में दिवाली के दिन कर दी गई थी चालक की हत्या
साझा मोर्चा ने किया ऐलान, शव के साथ दे रहे हैं धरना
चंडीगढ़, 14 नवंबर (हि.स.)। दीवाली के दिन कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अंबाला रोडवेज डिपो के रोडवेज चालक राजबीर की हत्या करने और हत्यारोपियों की अभी तक गिरफ्तारी न होने से रोडवेज कर्मचारियों ने रोष है। इस घटना के विरोध में कर्मचारियों ने बुधवार को प्रदेशभर में रोडवेज बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। यह घोषणा अंबाला में रोडवेज साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मंगलार को की है। इससे पहले साझा मोर्चा ने प्रशासन को पांच बजे तक गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया था।
दरअसल, दीवाली के दिन रोडवेज चालक 51 वर्षीय राजबीर की कुछ लोगों ने बुरी तरह सेे पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल राजबीर को पहले अंबाला के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। पीजीआई ले जाने दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से राजबीर के शव के साथ रोडवेज कर्मचारी तीन दिन से अंबाला में धरना दे रहे हैं और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।
मंगलवार सुबह साझा मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रशासन को पांच बजे तक हत्यारोपितों की गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम दिया था। इस अवधि में गिरफ्तारी न होने पर रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार से प्रदेशभर में सरकारी बसों का चक्का जाम की घोषणा की है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।