सोनीपत: 509 गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाएंगे: नायब सैनी
-गरीब परिवार में आत्मनिर्भरता
लाने का माध्यम बनेंगे अंत्योदय मेले: डॉ अरविंद शर्मा
- हजारों परिवारों
को नई दिशा, नए अवसर, आत्मनिर्भरता की राह मिलेगी: विधायक निखिल
सोनीपत, 11 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंत्योदय
परिवार उत्थान मेला गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में सम्पन्न
हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति को ऊपर उठाना हमारी सरकार
की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में शुरू हुई यह योजना गरीब परिवारों को
समान अवसर, कौशल विकास, रोजगार और जीवन स्तर सुधारने की समग्र कोशिश है। पहले चरण में
166 स्थानों पर मेले हुए थे और अब दूसरे चरण के इस बड़े आयोजन को सोनीपत की ऐतिहासिक
धरती पर शुरू करना गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की बहनों के लिए लाडो लक्ष्मी योजना शुरू
की जा चुकी है और इसकी दो किस्तें भी जारी हो चुकी हैं। सरकार का संकल्प है कि योजनाओं
का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को 509 गरीब परिवारों को मकान आवंटन की प्रक्रिया भी
पूरी की। गरीबों के सशक्तिकरण और मजबूती के लिए सरकार तेज गति से काम कर रही है।
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डा.
अरविंद शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय विचार को प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
की टीम पूरी निष्ठा से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय मेले सरकार और जनता
को सेवाभाव के साथ जोड़ने वाला मजबूत माध्यम बन रहे हैं। हरियाणा अब केवल विकास नहीं,
बल्कि मानवता के उत्थान की राह पर तेजी से आगे है। उन्होंने कहा कि योजनाएं तभी सार्थक
होती हैं जब वे फाइलों में नहीं, बल्कि धरातल पर गरीब तक सम्मानपूर्वक पहुंचे। डा.
शर्मा ने कहा कि पूरे देश में गरीब कल्याण, कौशल विकास और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र
में मिली नई गति के अनुरूप हरियाणा में भी अंत्योदय मेलों को मिशन मोड में आगे बढ़ाया
जा रहा है। लाडो लक्ष्मी योजना सहित 50 संकल्प पूरे होना जनता के विश्वास का प्रमाण
है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने कहा कि अंत्योदय मेला
गरीब परिवार उत्थान के संकल्प का बड़ा संदेश है। अंत्योदय का मार्ग ही सच्चे विकास
की दिशा दिखाता है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को उनके अधिकार और अवसर एक ही मंच
पर देना सरकार की प्राथमिकता है। यह मेला जनता के भरोसे को मजबूत करेगा और सरकार की
पारदर्शी नीतियों को जमीन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।
सोनीपत विधायक निखिल मदान ने कहा कि जिला प्रशासन और सरकार
की संयुक्त कोशिशों से गरीब परिवारों तक योजनाओं का लाभ सीधा पहुंच रहा है। उन्होंने
कहा कि मेले से जिले के हजारों परिवारों को नई दिशा, नए अवसर और आत्मनिर्भरता की राह
मिलेगी।
मुख्यमंत्री, मंत्री, प्रदेशाध्यक्ष व विधायक ने खुली जीप
में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और मेले में लगे विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अंत्योदय परिवार पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त
किया। खरखौदा विधायक पवन खरखौदा, मेयर राजीव जैन, गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान,
उपायुक्त सुशील सारवान आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

