सिरसा: हिम्मतपुरा में पति ने पत्नी को गला घोट कर व सिर पर ईट से मारकर की हत्या
पंजाब के मुराड़ के रहने वाले हैं दंपति, हत्या के बाद पति मौके से फरार
मृतका के बेटे के बयानों पर हत्या का मामला दर्ज
सिरसा,27 अपै्रल (हि.स.)। गांव हिम्मतपुरा में शुक्रवार को देर रात्रि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोट कर व सिर पर ईटों से वार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद के डी.सी.पी. संजीव कुमार व थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंच गए।
रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में मृतका के बेटे हरप्रीत सिंह ने बताया कि वे लोग गांव मुराड़ जिला मुक्तसर पंजाब के रहने वाले हैं। पंजाब में झगड़ा होने की वजह से वे लोग पिछले 3 महीने से अपनी मौसी परमजीत कौर पत्नी करमजीत निवासी हिम्मतपुरा के घर पर रह रहे हैं। उनकी मौसी मलेशिया गई हुई है। इसलिए उनके घर पर कोई नहीं रहता है। बीती 25 अप्रैल को उसका जन्मदिन था जिस पर उसके पिता गुरुसेवक सिंह भी गांव हिम्मतपुरा हमारे साथ आकर रहने लगे देर रात्रि सभी लोग सोए हुए थे रात्रि के समय मेरी माता पेशाब करने के लिए घर की छत पर गई। मेरी माता के पीछे-पीछे मेरे पिताजी भी छत पर चले गए। उन्होंने मेरी माता का चुन्नी के साथ गला घोट कर व सिर पर ईटों से वार करके उनकी हत्या कर दी और घटना स्थल से फरार हो गए।
सुबह के समय पड़ोस में रहने वाले युवकों ने देखा कि घर की छत पर उसकी मां दलजीत कौर खून से लथपथ पड़ी है तो उन्होंने देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर सभी लोग वहां पर इकट्ठे हो गए तो उन्होंने देखा कि महिला की मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम व सीन ऑफ क्राइम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। रानियां थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला के बेटे हरप्रीत के बयानों पर गुरुसेवक सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।.
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।