सिरसा: हरियाणा अपराध का अड्डा बना, खुलेआम बिक रहा नशा: बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: हरियाणा अपराध का अड्डा बना, खुलेआम बिक रहा नशा: बजरंग गर्ग


सिरसा, 30 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा अपराध का अड्डा बनने के साथ-साथ खुलेआम नशा बिक रहा है। हरियाणा में व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ हर रोज लूटपाट, फिरौती, हत्याओं की वारदातें हो रही हैं। सरकार व पुलिस प्रशासन हरियाणा में अपराध को रोकने में पूरी तरह विफल सिद्ध हुई है। बजरंग गर्ग मंगलवार को सिरसा में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह भयभीत है। सरकार को व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता की जान माल की सुरक्षा पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नशे का व्यापार पूरी तरह से फल-फूल रहा है। प्रदेश में खुलेआम नशा बिक रहा है। यहां तक की नशा कॉलेज के अंदर व बाहर तक बिक रहा है। हरियाणा में नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। सरकार को नशे पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। जो हरियाणा नशे की चपेट में आ चुका है, उस नशे से हरियाणा को बचाया जा सके। हरियाणा में नशा बढऩे का मुख्य कारण बेहताशा बेरोजगारी है। सरकार को बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि व्यापार व उद्योगों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार मिल सकें। इस मौके पर सिरसा जिला प्रधान हीरालाल शर्मा, शहरी प्रधान कीर्ति गर्ग, युवा प्रधान हेमंत गुप्ता, पीशोरी लाल चुघ, संदीप बिश्नोई, ईश्वर गोयल, रमेश गोदारा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story