सिरसा: विद्यार्थी जीवन का एक-एक क्षण कीमती: स्वामी शंकराचार्य
सिरसा, 4 नवंबर (हि.स.)। विद्यार्थियों को समय कासदुपयोग करना चाहिए। विद्या कासमय ऐसा है, जो एक बार चलाजाए तो फिर वापस लौट कर नहींआता। ब्रह्मचर्य का पालन करते हुएबिना समय गंवाए ज्ञान-विज्ञान को समझ लेना चाहिए। जो विद्यार्थी समय की कीमत समझता है, समय उसकी कदर अवश्य करता है और जो समय की कदर नहीं करता,उसका जीवन व्यर्थ हो जाता है। उक्त बातें श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में पहुंचे स्वामी श्री1008 ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य श्री अविमुक्तेस्वरानंद सरस्वती महाराज ने महाविद्यालय में उपस्थित विद्यार्थियों व गणमान्य लोगों से कही।
श्री सनातन सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवीन केडिया ने 100 वर्षों से संचालित श्री सनातन धर्म सभा वमहाविद्यालय का परिचय करवाया गया तथा पूर्व में आये हुए शंकराचार्यव संत महात्माओं के बारे में बताया। उन्होंने भगवान शंकराचार्य के जीवनकाल का एक उदाहरण देते हुए बतायाकि जब भगवान शंकराचार्य गुरुकुलमें पढ़ रहे थे, उनकी प्रतिभा को देखते हुए वहां के प्रदेश के राजा ने उन्हें सस्मान लाने के लिए अपने सहयोगियों को हाथी देकर भेजा। लेकिन भगवान शंकराचार्य ने उनके आमंत्रण को ठुकरा दिया। हालांकि उस समय उनकी अवस्था 5 वर्ष की थी। उनके साथ सभी गणमान्य व्यक्ति व मातृ शक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।