सिरसा में महिला स्नेचर गिरफ्तार, 4 वारदाताें को दिया अंजाम
सिरसा, 4 अगस्त (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने 2 अगस्त को रानियां रोड पर स्थित धार्मिक स्थल में एक महिला से हुई स्नैचिंग की घटना सुलझाते हुए आरोपी महिला को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई महिला ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने चेन स्नेचिंग की कुल चार वारदातों को अंजाम दिया है।
फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि महा शिवरात्रि को शहर की ग्रेवाल बस्ती निवासी महिला नेमा देवी रानिया रोड स्थित धार्मिक स्थल में सत्संग सुनने के लिए आई थी। इसी दौरान किसी अज्ञात महिला ने उसके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया। पुलिस ने ग्रेवाल निवासी महिला की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में स्नेचिंग का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान आरोपी महिला किरण पत्नी विनोद निवासी वार्ड नंबर 56 हनुमानगढ़, राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला किरण ने पूछताछ के दौरान चेन स्नेचिंग की तीन अन्य वारदातों को भी करना कबूल किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला की निशान देही पर चारों वारदातों में छीनी गए सोने के लॉकेट व चैन बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला किरण से पूछताछ की जा रही और पूछताछ के दौरान इस गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं के बारे में व स्नेचिंग की अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।