सिरसा: मतगणना के लिए रेंडमाइजेशन से हुआ ड्यूटी निर्धारण

सिरसा: मतगणना के लिए रेंडमाइजेशन से हुआ ड्यूटी निर्धारण
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: मतगणना के लिए रेंडमाइजेशन से हुआ ड्यूटी निर्धारण


सिरसा: मतगणना के लिए रेंडमाइजेशन से हुआ ड्यूटी निर्धारण


-मतगणना की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

सिरसा, 28 मई (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को सिरसा लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए ड्ïयूटी निर्धारण के लिए स्थानीय लघुसचिवालय स्थित एनआईसी के वीडियो कॉफ्रेंस रूम में प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर एआरओ रानियां सुरेश कुमार, सीटीएम पारस, डीआईओ सिकंदर, तहसीलदार चुनाव रोहित मौजूद थी।

रेंडमाइजेशन उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सहित संबंधित विभागों अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ मतगणना प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों बारे अवगत करवाया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरसा विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग सहित संबंधित विधानसभा के एआरओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को की जाएगी। इसी कड़ी में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में की जाएगी। मतगणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतगणना में अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी निर्धारण के लिए आज प्रथम रेंडमाइजेशन की गई। इसमें मतगणना में किन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्ïयूटी रहेगी का निर्धारण हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार द्वितीय रेंडमाइजेशन में कर्मचारियों को मतगणना ड्ïयूटी के लिए विधानसभा क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे तथा अंतिम व तीसरी रेंडमाइजेशन में कर्मचारियों को टेबल निर्धारित होंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी बरती जाने वाली सावधानियों व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया का कार्य बड़ा ही जिम्मेवारीभरा व महत्वपूर्ण है, इसलिए मतगणना में ड्ïयूटी पर तैनात हर कर्मचारी व अधिकारी प्रक्रिया के बारे पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वयं भी और अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मतगणना प्रक्रिया बारे प्रशिक्षण दें।

उन्हें मतगणना प्रक्रिया संबंधी सभी गाइडलाईन व संचालन की पूर्ण जानकारी दें। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी ये ध्यान रखे कि मतगणना के दौरान कोई भी ऐसी गतिविधि न करे और न ही करने दें, जिससे कि मतगणना प्रक्रिया बाधित होती हो। मतगणना में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों बड़े ही धैर्यपूर्वक कर्तव्यनिष्ठा की भावना से मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story