सिरसा: भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा करने वाली सरकार में हो रहा भ्रष्टाचार: कुमारी सैलजा
सिरसा, 27 जनवरी (हि.स.)। राजनीति कोई व्यवसाय नहीं है, बल्कि यह संघर्ष भरा रास्ता है। इसे हमने इस लिए चुना है, ताकि जनता की सेवा कर सकें और मुश्किल वक्त में जनता की आवाज बन सकें। जिसे आराम करना है वे राजनीति में न आएं, बल्कि अपना व्यवसाय करें क्योंकि राजनीति केवल संघर्षों से भरा रास्ता है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने कही। वे शनिवार को नई अनाज मंडी में संदेश रैली को संबोधित कर रही थीं।
सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये खाते में डालने का वादा किया था। लोगों ने विश्वास किया क्योंकि देश के पीएम ने बयान दिया था। 70 साल में कभी भी जुमला शब्द नहीं सुना था, लेकिन भाजपा शासन में यह जुमला शब्द सुनाई दिया। क्योंकि जब देश की जनता ने भाजपा से पूछा कि 15 लाख रुपये खाते में कब आएंगे तो भाजपा ने कह दिया कि यह तो जुमला था। राम मंदिर के मुद्दे पर सैलजा ने कहा कि भगवान राम हम सब के हैं।लेकिन भाजपा भगवान राम के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। महंगाई, बेरोजगार के मुद्दे पर भाजपा की सरकार चुप है। हरियाणा की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, लेकिन एक भी घोटाले में किसी को सजा नहीं हुई। भ्रष्टाचार समाप्त करने का दावा करने वाली इस सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है।
रसा जिले की बात करते हुए सैलजा ने कहा कि सिरसा जिले में आज नशा एक बड़ा मुद्दा है। नशे के कारण घर के घर बर्बाद हो रहे हैं। सिरसा में इतना नशा क्यों फैल रहा है, इसका जवाब हरियाणा सरकार को देना होगा। इस अवसर पर पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता, विधायक रेणुबाला, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया,राजन मेहता, संदीप नेहरा, नवीन केडिया, लादूराम पूनिया, पवन बेनीवाल, अतर सिंह सैनी, सुरेंद्र बंसल, लाल बहादुर खोवाल, जग्गा सिंह बराड़,गोपीराम चाडीवाल, राजेश चाडीवाल, ज्ञानी करनैल सिंह, र सहित अन्य नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।