सिरसा: प्रशासनिक त्रुटि से अनेक युवा मतदान की प्रक्रिया से हुए वंचित

सिरसा: प्रशासनिक त्रुटि से अनेक युवा मतदान की प्रक्रिया से हुए वंचित
WhatsApp Channel Join Now
सिरसा: प्रशासनिक त्रुटि से अनेक युवा मतदान की प्रक्रिया से हुए वंचित


प्रकाश सिंह साहुवाला ने प्रशासन से किया आग्रह, आधार कार्ड को ही स्वीकारें

सिरसा, 20 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश सिंह साहुवाला ने राज्य चुनाव आयोग व जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया है कि प्रशासनिक स्तर पर हरियाणा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के होने वाले चुनावों के लिए जो फॉर्म प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाया गया है, उसमें प्रशासनिक त्रुटि के चलते हजारों ऐसे युवाओं को वोट बनाने की प्रक्रिया से वंचित कर दिया गया है जो अभी मतदाता की आयु में पहुंचे हैं और जिनके वोट कार्ड अभी तक नहीं बने हैं।

सरदार प्रकाश सिंह साहुवाला ने कहा कि प्रशासन की ओर से उपलब्ध करवाए गए फार्मों में 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु को पूरा करने वाले युवाओं को कमेटी के चुनावों के लिए अपना वोट बनवाने के लिए आधार कार्ड और वोटर कार्ड दोनों ही विकल्प के रूप में उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान किया है। ऐसे में जिन युवाओं ने हाल ही में 18 वर्ष की आयु को पूरा किया है, उनके वोटर कार्ड अभी तक बनाए ही नहीं गए। ऐसे में उन्होंने अपने आधार कार्ड प्रशासन के निर्देशानुसार वोटिंग के लिए जमा करवाए थे मगर प्रशासन ने केवल वोट कार्ड वालों के ही आवेदन स्वीकार कर गांवों में सैकड़ों हजारों युवाओं के आवेदन को अस्वीकार कर उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया है। सरदार प्रकाश सिंह साहुवाला ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर पर की गई त्रुटि को सुधारें व हाल ही में 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं के वोट बनने के लिए उनके आधार कार्ड को ही महत्वपूर्ण विकल्प के रूप में स्वीकार करे।

हिन्दुस्थान समाचार/रमेश /संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story