सिरसा: प्रतिस्पर्धात्मक युग में कौशल विकास का होगा महत्वपूर्ण योगदान: वीसी मलिक
सिरसा,15 जुलाई (हि.स.)। आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में कौशल विकास का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। हर युवा के सामने अपनी क्षमता को बिस्तर देते हुए कौशल विकास करने के लिए बहुत संभावनाएं हैं। इसलिए उन्हें इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में कौशल विकास प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे।
उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में कला का महत्व बढ़ रहा है, क्योंकि हर युवा के सामने चुनौतियां निरन्तर बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा प्राप्त करने से हर युवा को मन मुताबिक अवसर प्राप्त नहीं होंगे। युवाओं को कौशल विकास पर भी केंद्रित करना होगा। मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजेश कुमार बंसल, डायरेक्टर यूकोप प्रोफेसर सुशील कुमार, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर स्किल सेंटर कमल सैनी, जिला कौशल संयोजक सीनम भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।