सिरसा : जगदीश चोपड़ा बने भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य
सिरसा, 22 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी ने राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की, लोकसभा चुनाव हेतु चुनाव प्रबंधन कमेटी, लोकसभा प्रभारी एवं संयोजक लिस्ट जारी की है।
हरियाणा में भाजपा ने 10 लोक सभा सीटों पर प्रभारी और संयोजक के नामों की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी की ओर से चुनाव प्रबंधन कमेटी की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पार्टी द्वारा सूची में राष्ट्रीय परिषद के 10 सदस्यों में सिरसा के जगदीश चोपड़ा का नाम शामिल है। इसी प्रकार लोक सभा प्रभारी व संयोजकों की सूची में डॉ. कमल गुप्ता को सिरसा का प्रभारी व आदित्य देवीलाल को संयोजक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार सभी लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रबंधन कमेटी की लिस्ट भी जारी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।