सिरसा: एम्बुलेंस का चक्का जाम, डॉक्टर पर कंट्रोल रूम ऑपरेटर को गाली देने का आरोप
सिरसा, 9 जनवरी (हि.स.)। सिविल हॉस्पिटल में एक डॉक्टर ने एम्बुलेंस कंट्रोल रूम ऑपरेटर के साथ गाली-गलौज की। इससे एम्बुलेंस ऑपरेटरों व चालकों में रोष फैल गया और गुस्साए एम्बुलेंस चालकों चक्का जाम कर दिया। इसके बाद ऑपरेटरों व चालकों ने सिविल सर्जन महेंद्र भादू को उक्त डॉक्टर की शिकायत की। सिविल सर्जन ने मंगलवार को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।डिप्टी सीएमओ डॉ बुधराम का कहना है कि जांच में जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सिविल सर्जन कार्रवाई करेंगे।
जानकारी के अनुसार सुबह पांच बजे कंट्रोल रूम में ऑपरेटर विकास कुमार ड्यूटी पर था। उसके पास एक मरीज की कॉल आई। उसने कहा कि एम्स दिल्ली जाना है। विकास कुमार का कहना है कि एम्स में स्पेशल एम्बुलेंस जाती है। गोरीवाला से एक एम्बुलेंस सिरसा आ रही थी। चालक से बात की तो उसने कहा कि 8 मिनट में एम्बुलेंस सिविल हॉस्पिटल में पहुंच जाएगी। इसके बाद ड्यूटी डॉक्टर रोकी बंसल का फोन आया( उसने पूछा कि मरीज के लिए एम्बुलेंस गाड़ी अभी तक क्यों नहीं लगाई। ऑपरेटर विकास ने डॉक्टर से कहा कि एएमटी दीपक आ रहा है चंद मिनट में एम्बुलेंस भी आ जाएगी।
विकास का कहना है कि उसने डॉक्टर को सर कहकर बात की तो डॉक्टर गुस्से में आ गया और कंट्रोल रूम में आकर देख लेने की धमकी दी। इसके बाद डॉक्टर रोकी बंसल कंट्रोल रूम में आ गया। विकास का कहना है कि डॉक्टर ने उसे गालियां देने लगा। इसके बाद घटना का पता सभी ऑपरेटरों व एम्बुलेंस चालकों को चला तो उनमें रोष फैल गया और एम्बुलेंस चालकों ने चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम होने से एक भी एंबुलेंस सिविल हॉस्पिटल के बाहर नहीं गई। डिप्टी सीएमओ डॉ बुधराम का कहना है कि मामले की जांच के आदेश सिविल सर्जन ने दे दिए हैं। जो दोषी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।