सिरसा: अधिकारी काम के प्रति हों जवाबदेह ,निर्धारित अवधि में हो विकास कार्य: रणजीत सिंह
विकास कार्यों में ढिलाई करने वाले ठेकेदारों को करें ब्लैकलिस्ट
अधिकारियों ने रखी हलका रानियां के विकास कार्यों की रिपोर्ट, कहा लंबित प्रोजेक्ट पर जल्द होगा काम शरू
खुले दरबार में दिव्यांग बच्चों को लेकर पहुंची महिला, मंत्री ने निजी कोष से 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा
सिरसा, 6 जुलाई (हि.स.)। अधिकारी अपने काम के प्रति जवाबदेह बनें। विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए। विकास कार्यों में किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा। काम नहीं करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ये निर्देश बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने शनिवार को रानियां के गाबा रिसोर्ट में आयोजित खुले दरबार मे हल्कावासियो की समस्याओं को सुनने के दौरान उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कही। खुले दरबार मे जहाँ अधिकारियों से रानियां हल्का के विकास कार्यों की रिपोर्ट तलब की, वहीं लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए।
विकास कार्यों को लेकर बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि कहीं पर यदि ठेकेदार की लापरवाही से काम मे देरी हो रही है, तो ऐसे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। लोगों की समस्या सुनने के दौरान ही बिजली मंत्री ने अधिकारियों से हल्का रानियां के विकास की रिपोर्ट ली। जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की ओर से बताया गया कि रानियां शहर में बनने वाले 61 करोड़ के नहरी जल घर का काम अगस्त माह में शुरू हो जाएगा।
इसी प्रकार बरसाती पानी निकासी के 14 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग की ओर से पिछले चार-पांच साल के दौरान हल्का रानियां में 55 से 60 करोड़ रुपए के कार्य हुए हैं। इसके साथ ही 32 ई-लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं। ये सब बिजली मंत्री के प्रयासों का ही परिणाम है। इस प्रकार एक-एक कर विभाग के अधिकारियों ने हल्का में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। बिजली मंत्री ने कहा कि खुले दरबार में लोगों की जो समस्या या शिकायत आई है, उन पर सम्बन्धित विभाग कार्यवाही करेंगे। 10 दिन बाद सभी से इन समस्याओं के समाधान बारे रिपोर्ट ली जाएगी। वे खुद भी पूरे हल्के का दौरा करेंगे और लोगो की समस्याएं सुनेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।