साथी की हत्या पर गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने सिरसा में दिया धरना
सिरसा,15 नवंबर( हि.स.)। हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर की हत्या से गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने सिरसा में बुधवार को बसों का चक्का जाम कर दिया। मंगलवार रात 12 बजे के बाद सिरसा बस स्टैंड से एक भी रोडवेज की बस बाहर नहीं आई। रात 12 बजे रोडवेज कर्मचारी यूनियन के तमाम लीडर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
रोडवेज कर्मचारियों कहना है कि राजवीर हत्याकांड के आरोपियों को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी चैन से नहीं बैठेंगे। वहीं, बुधवार को रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम होने से रोडवेज की 190 बसें किसी भी रूट पर नहीं चलीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेली पड़ी। लोकल रूटों पर ग्रामीण प्राइवेट बसों के सहारे ही सिरसा शहर पहुंचे। हिसार, भिवानी, रोहतक व दिल्ली आदि शहरों में जाने के लिए लोगों ने रेलगाड़ी में यात्रा की।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।