सरकारी कर्मचारियाें की पदोन्नति मसौदा को मंजूरी देने वाली बैठक स्थगित
चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सरकारी कर्मियों को पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा के लिए तैयार मसौदा की मंजूरी के लिए मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को होने वाली बैठक स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय बुधवार काे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह
के दौरे के चलते लिया गया है।
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य में नई सरकार के गठन काे लेकर राज्य में आगमन हाे रहा है। मंगलवार काे मुख्य सचिव कार्यालय की मानव संसाधन शाखा ने एक अधिसूचना जारी कर बताया कि पदोन्नति के लिखित परीक्षा के आयोजन को मंजूरी देने वाली बैठक 16 काे हाेनी
थी। अब इस बैठक काे स्थगित कर दिया गया है, जल्द ही इसका नया शेड्यूल जारी होगा।
उल्लेखनीय है कि सरकारी महकमों में ग्रुप-ए, बी और सी के पदों पर पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से विभागीय पदोन्नति और प्रशासनिक कार्यों के त्वरित निपटान को लेकर लिखित परीक्षा का मसौदा तैयार किया गया है। इस मसौदे पर कर्मचारियों से बाकायदा लिखित रूप में टिप्पणियां मांगी गई। इस मसौदे को मंजूरी देने के लिए बैठक होनी थी।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह चंडीगढ़ में हाेने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हाेने के लिए आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन पर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद व्यस्त रहेंगे,जिसके चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।