विधानसभा में सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
चंडीगढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान विपक्षी विधायक शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेंगे हैं। इन विधायकों द्वारा सत्र के लिए भेजे गए सवालों को विधानसभा सचिवालय की तरफ से मंगलवार को फाइल कर लिया गया है।विपक्षी विधायक जहां सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर सरकार से रिपोर्ट मांगेंगे वहीं कई विधायक प्राकृतिक आपदा के चलते बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की राशि सभी पंजीकृत किसानों को नहीं मिलने का मुद्दा भी सदन में उठाएंगे। किसानों पर चढ़े कर्ज और उसकी माफी की योजना के संबंध में भी विधानसभा में सवाल पूछे जाने वाले हैं। हरियाणा विधानसभा के 18 से 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 60 तारांकित और इतने ही अतारांकित सवाल सरकार से पूछे जाएंगे।विधानसभा में इनेलो के सिर्फ दो विधायक अर्जुन चौटाला व आदित्य देवीलाल हैं, लेकिन इन दोनों ने सबसे अधिक नौ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय के पास भेजे हैं। आदित्य और अर्जुन की ओर से चार-चार तारांकित और दो-दो अतारांकित सवाल विधानसभा में पूछे जाएंगे। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से इनेलो विधायक एसवाईएल नहर का अभी तक निर्माण नहीं होने का कारण सरकार से पूछेंगे। डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल ने सरकार से 2019 से लेकर 2025 तक वर्षवार अपराधों का ब्योरा मांगा है। आदित्य ने तीन वित्तीय वर्षों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों की खराब फसल के लिए बीमा कंपनियों द्वारा दी गई राशि का ब्योरा भी सरकार से पूछा है। आदित्य देवीलाल ने 2014 से 2025 तक हरियाणा लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई परीक्षाओं व पेपर लीक की पूरी जानकारी सरकार से मांगी है।फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान ने सरकार से पूछा है कि कुरैशी जाति को बीसी-ए में शामिल करने का प्रस्ताव है अथवा नहीं। उन्होंने हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चर्र एंड गेस्ट लेक्चर्र सेवा सुरक्षा नियम 2024 का क्रियान्वयन नहीं होने का मुद्दा भी विधानसभा में उठाने की रूपरेखा बनाई है। सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने जींद-पानीपत रोड के निर्माण में देरी का कारण सरकार से जानना चाहा है। नीलोखेड़ी के भाजपा विधायक भगवान दास कबीरपंथी ने सरकार से पूछा है कि अनाज मंडियों में छोटे बूथों को नियमित करने की कोई योजना है अथवा नहीं है।रोहतक के कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने भिवानी के डाडम में हादसे में मरे लोगों की जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सवाल के माध्यम से की है। इसके अलावा बीपीएल लोगों के काटे गए राशनकार्डों के बारे में पूरा ब्योरा सरकार से मांगा है। नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने फसल खराबे की पूरी जानकारी सदन के पटल पर रखने तथा लंबित छात्रवृत्ति की राशि के बारे में पूरी जानकारी सरकार से मांगी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

