विद्यार्थियों व शिक्षार्थियों के व्यक्तित्व विकास में जरूरी हैं प्रतियोगिताएं:रमेश आर्य
राजकीय महिला कॉलेज में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में भूगोल विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें रोहतक, जींद, सिरसा, फतेहाबाद व हिसार ज़िलों के महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों तथा शिक्षार्थियों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्हें आत्मविश्वास के साथ भूगोल की विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को जीवन में सफलता की ओर अग्रसर करने के लिए संघर्षशीलता का माध्यम भी प्रदान करती हैं।
उन्हें विभिन्न भूगोलिक विशेषज्ञताओं के साथ भूगोल के आधारभूत पहलुओं जैसे खेती, जलवायु और भू–संसाधनों पर विचार को विकसित करने तथा उनके साथ आत्म साक्षात्कार करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान पर आधारित अर्थव्यवस्था में भूगोल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागिता काबिलेतारीफ होती है।
मीडिया प्रभारी डॉ. वसुंधरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर अलग-अलग महाविद्यालयों से कुल 20 टीमें आई। इन सभी 20 महाविद्यालयों से 60 विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अपनी ज्ञान प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अधिक प्रतिभागी होने के कारण भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शर्मा ने स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करवाया, जिसमें से आठ टीमें चुनी गई। इसके बाद इनका भूगोल विषय के ज्ञान का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रो. करतार सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन डॉ. प्रदीप शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में जींद के राजकीय महाविद्यालय की टीम प्रथम, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिसार की टीम द्वितीय व दो महाविद्यालय सीआरएम जाट कॉलेज हिसार तथा राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा के विद्यार्थी रहे तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीत विभाग के प्रवक्ता सतबीर सिंह, सभी कॉलेज से आए हुए भूगोल प्रवक्ता डॉ. संजय मोहन, मैडम कविता, मैडम ममता तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से आए हुए डॉ. मनोज कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर मैडम शाइना मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।