लोक निर्माण विभाग रेलवे अंडरपास पर बनाएगा शैड

लोक निर्माण विभाग रेलवे अंडरपास पर बनाएगा शैड
WhatsApp Channel Join Now
लोक निर्माण विभाग रेलवे अंडरपास पर बनाएगा शैड


बरोदा विधायक की मांग पर उपमुख्यमंत्री ने सदन में किया ऐलान

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में सभी रेलवे अंडरपास पर लोक निर्माण विभाग की ओर से शैड बनवाए जाएंगे। बरोदा विधायक की मांग पर उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया ऐलान किया।

उपमुख्यमंत्री चौटाला शुक्रवार के विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जितने भी नए अंडरपास बनाए जा रहे हैं, उनमें पहले से ही शैड का प्रावधान किया जा रहा है। बारिश के दिनों में अंडरपास में पानी जमा होने की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने पुराने अंडरपास को भी शैड से कवर करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग की ओर से सर्वे करवाया जा रहा है।

बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल ने उनके हलके में रेलवे अंडरपास पर शैड लगाने का मुद्दा उठाया था। दुष्यंत ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार में बने अंडरपास में शैड का प्रावधान नहीं किया गया। बरोदा हलके में सात अंडरपास हैं। इनमें से तीन पर शैड लगाने की मंजूरी रेलवे मंत्रालय ने दे दी है। तीसरे अंडरपास पर शैड निर्माण को रेलवे मंत्रालय ने अगले बजट के लिए रखा है।

दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने सभी रेलवे अंडरपास के शैड से कवर करने का निर्णय लिया है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दो जिलों- जींद और करनाल के चुना है। इन जिलों के बाद इस योजना को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इससे पहले इस सवाल पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा भी हुआ। दुष्यंत ने कहा कि मानसून सत्र में भी सेम यही सवाल उठाया गया था। इस पर इंदूराज नरवाल ने कहा, जब सरकार काम ही नहीं करती तो बार-बार मुद्दा तो उठाना ही पड़ेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story