रोहतक: वकील की मौत के मामले में साथी वकीलाें ने किया वर्क सस्पेंड
रोहतक, 11 दिसंबर (हि.स.)। एक अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। अधिवक्ताओं ने सोमवार को वर्क सस्पेंड रखा, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस अभी तक अधिवक्ता की मौत के मामले की सही प्रकार से जांच नहीं कर पाई है, जिससे अधिवक्ताओं में भारी रोष है।
करीब एक माह पहले जेएलएन नहर में रोहतक के एक अधिवक्ता ऋषभ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था, जिसके बाद पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष व उचित जांच कराने की मांग की गई थी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एक माह का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने संतोषजनक कार्रवाई नहीं की, जिसके विरोध स्वरूप उन्होंने वर्क सस्पेंड रखा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।