रेवाड़ीः वाहन की चपेट में आने से सुरक्षा गार्ड की मौत
रेवाड़ी, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव मालपुरा में बुधवार को हनुमान मंदिर के पास एक सुरक्षा गार्ड का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान गांव मालपुरा निवासी 33 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। मृतक के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। रवि मंगलवार शाम को ड्यूटी पर गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया।
बताया जा रहा है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से सुरक्षा गार्ड की मौत हुई है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी अनीश ने बताया कि मृतक युवक रवि गांव मालपुरा का रहने वाला था। वह सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था और मंगलवार शाम को घर से ड्यूटी पर गया था। वापस लौटते समय मालपुरा में हनुमान मंदिर के पास किसी वाहन ने उसको टक्कर मार दी।
बुधवार सुबह पुलिस को ग्रामीणों द्वारा गांव मालपुरा मंदिर के पास एक शव पड़ा होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक की पहचान मालपुरा निवासी 33 वर्षीय रवि के रूप में हुई है। मृतक के चेहरे व सिर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपी चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

