यमुनानगर:वाहन की टक्कर में सिक्योरिटी गार्ड की मौत
यमुनानगर, 08 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर में अंबाला रोड पर नाका रक्षक विहार के समीप बुधवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान सोहन लाल के रूप में हुई है, जो जय सिटी, जगाधरी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक की भाभी मामो देवी (65), निवासी तेली माजरा, नीलकंठ कॉलोनी ने बताया कि सोहन लाल अविवाहित था और पिछले करीब पांच वर्षों से उनके साथ ही रह रहा था। दिन में वह दिहाड़ी मजदूरी करता था, जबकि रात के समय जय सिटी में सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी पर जाता था। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके पति और दोनों बेटों का पहले ही निधन हो चुका है, ऐसे में सोहन लाल ही परिवार का सहारा था।
मामो देवी ने बताया कि बुधवार शाम सोहन लाल पैदल ही अपनी ड्यूटी के लिए घर से निकला था। कुछ समय बाद पड़ोसी पवन कुमार ने सूचना दी कि अंबाला रोड पर नाका रक्षक विहार के पास उसका एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वे अपने रिश्तेदार दीपक कुमार के साथ मौके पर पहुंचीं, जहां पता चला कि राहगीरों ने घायल सोहन लाल को एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल जगाधरी भिजवा दिया है। इसके बाद परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां डेड हाउस में सोहन लाल का शव रखा मिला। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना शहर जगाधरी पुलिस ने सिविल अस्पताल की सूचना और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। एएसआई राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

