यमुनानगर में इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर

WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। यमुनानगर पुलिस ने कई मामलों में वांछित एक बदमाश को बुधवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यमुनानगर के रटौली मार्ग पर पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की थी। इसी दौरान यह मुठभेड़ हुई है। मारे गए बदमाश की पहचान नोनी राणा गैंग के गुर्गे भीम के रूप में हुई है।

भीम ने 14 जुलाई को अपने साथी अमन के साथ मिलकर प्लाईवुड फैक्टरी की मशीनों की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली सहमी इंडस्ट्रीज के मालिक गुरदीप सिंह और रविंद्र पाल सिंह के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने अमन को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन भीम की तलाश में छापे मारे जा रहे थे।

पुलिस ने भीम पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। रटौली से सुढैल रोड पर पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। सीआईए- वन व टू के इंचार्ज की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। पुलिस ने भी कई राउंड फायर किए, जिसमें बदमाश ढेर हो गया।

बदमाश की पहचान आजाद नगर निवासी भीम के रूप में हुई है, जो नोनी राणा गैंग से जुड़ा हुआ था। एनकाउंटर के बाद एसपी कमलदीप गोयल सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और तथ्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story