यमुनानगर : खालसा कालेज में राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग का आयोजन
प्रतिभागियों को बांटे गए पुरस्कार
यमुनानगर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर के शिक्षा विभाग ने एक राष्ट्र एक चुनाव और चुनाव परिणाम भविष्य को आकार देने के विचारों के विषयों पर एक राज्य स्तरीय पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मंगलवार को कालेज प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने सभा को संबोधित करते हुए देश के लोकतांत्रिक ढांचे को आकार देने में चुनावों के महत्व पर जोर दिया। शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. जगत सिंह ने प्रतिभागियों के उत्साह और समर्पण की सराहना की। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. गुरविंदर कौर और प्रो. रेनू रहे, जिसमें गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर की निविया और प्रगति ने प्रथम पुरस्कार, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की आर्या और दीपाली ने दूसरा पुरस्कार और गुरु हरकृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन की जसविंदर कौर और हर्षिता ने तीसरा पुरस्कार जीता। गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के सुहैल और आरजू को उनके सराहनीय प्रयास के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा शर्मा, डॉ. कैथरीन मसीह और डॉ. शवेता सचदेवा की उपस्थिति भी रही।
कार्यक्रम का आयोजन समन्वयक प्रो. राजू और प्रो. पूजा के समर्पित प्रयासों के साथ-साथ प्रो. प्रदीप, डॉ. संगीता, प्रो. राम कुमार, डॉ. कमल और प्रो. रविता सैनी की आयोजक टीम ने सफलतापूर्वक किया गया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे मंच हमारे देश के युवा दिमागों को पोषित करने के लिए आवश्यक हैं, जो उन्हें चुनावी प्रक्रिया और हमारे सामूहिक भविष्य पर इसके प्रभाव के बारे में गंभीरता से सोचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।