मानदेय व भुगतान की मांग पर यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर-हेल्परों ने किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मानदेय व भुगतान की मांग पर यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर-हेल्परों ने किया प्रदर्शन


यमुनानगर, 12 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर में आंगनवाड़ी वर्कर-हेल्पर यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर प्रशासन पर दबाव बनाया। प्रदर्शनकारियों ने विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और मांगों के शीघ्र समाधान की चेतावनी दी। यूनियन की जिला प्रधान सुनीता सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर 2025 को दशहरा ग्राउंड में आयोजित जिला कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि यदि लगातार संवाद के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होता, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर आर्थिक व प्रशासनिक उपेक्षा का सामना कर रहे हैं, जिससे उनमें भारी आक्रोश है। यूनियन ने मांग की कि हड़ताल के दौरान टर्मिनेट की गई वर्कर-हेल्परों का बकाया मानदेय तुरंत जारी किया जाए। इसके साथ ही पीएमएमवीवाई योजना की लंबित राशि का भुगतान, खाली पड़े पदों की शीघ्र भर्ती, कच्चे केंद्रों के किराए का भुगतान, मेनू के अनुसार राशन आपूर्ति और पिछले तीन वर्षों से लंबित ईंधन राशि जारी करने की मांग उठाई गई।

इसके अलावा वर्ष 2023 के बाद से लंबित वर्दी भत्ता, आठ महीने से रुका केंद्र मानदेय, आवश्यक रजिस्टरों की उपलब्धता, केंद्रों की मरम्मत के लिए बजट जारी करने, अतिरिक्त कार्य के लिए आधा मानदेय देने और आंगनवाड़ी केंद्रों में एसएचजी ग्रुप लगाने की भी मांग प्रमुख रूप से रखी गई। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही कार्यक्रम अधिकारी और संबंधित सीडीपीओ मौके पर पहुंचे और यूनियन प्रतिनिधियों से वार्ता की। अधिकारियों ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने और जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story