भाजपा के बड़े नेताओं पर जमकर बरसे भूपेश बघेल

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के बड़े नेताओं पर जमकर बरसे भूपेश बघेल


चंडीगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार काे भाजपा के कई बड़े नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में चुनावों के दौरान उनकी सोच काफी गिर जाती है। वे जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं, वह उनके पद की गरिमा से मेल नहीं खाती। वे प्रधानमंत्री कम बल्कि प्रचार मंत्री ज़्यादा हैं।

भूपेश बघेल गुरुवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि चुनावों के दौरान नरेन्द्र माेदी निहायत ही बाजारू भाषा का प्रयोग करते हैं। कभी वह मुसलमानों को निशाना बनाते हैं तो कभी सफेद झूठ बोल कर लोगों को बरगलाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का राज्य चुनावों में अत्यधिक प्रचार करना शोभा नहीं देता है, लेकिन मोदी प्रधानमंत्री कम बल्कि प्रचार मंत्री ज़्यादा हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि आज सारे देश की नजरें हरियाणा के ऊपर लगी हुई हैं। क्योंकि हरियाणा के चुनावों ने सदा देश के चुनाव को एक नई दिशा दी है। भाजपा के शासन काल को लेकर उन्होंने कहा कि साढ़े नौ साल के बाद चुनावों से ठीक पहले मनोहर लाल खट्टर को कुर्सी से हटाना साबित करता है कि भाजपा को यहां अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है। मौजूदा मुख्यमंत्री सैनी के विषय में उन्होंने कहा कि शायद देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई राज्य सरकार 6 महीने के अंदर एक सत्र भी नही बुला सकी। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी एक बार भी विधानसभा का सामना नहीं कर पाए। भूपेश बघेल ने कहा की इस बार के चुनाव में भाजपा को किसानों, जवानों, और पहलवानों के कारण पूरे प्रदेश के लोगों की नाराजग़ी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन के कारण मोदी सरकार को तीनाें काले कृषि कानून वापस लेने पड़े थे। महिला पहलवानों के साथ हुई ज्यादती को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि जिन पहलवानों ने ओलंपिक, विश्व कप और एशियाई खेलों में भारत का नाम रोशन किया है। उन्हीं के साथ ज्यादती की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा की आवाम अपनी महिला पहलवानों के अपमान का बदला लेने को पूरी तरह से तैयार है। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह, हरियाणा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केवल ढींगरा, हरियाणा कांग्रेस के सह संयोजक अमित बावा सैनी और अमन सिंगला भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story