फरीदाबाद : सड़क हादसे में किन्नर की मौत
फरीदाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। सूरजकुंड रोड पर गुरुवार की रात हुए एक सड़क हादसे में किन्नर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार किन्नर सिमरन उर्फ मधु राजस्थान में टोली बनाकर कार्य करती है। इन दिनों वह फरीदाबाद में आई हुई थी। गुरुवार रात वह सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम जा रही थी, तभी एक तेज गति से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को शवगृह पर मौजूद किन्नर समाज के लोगों ने बताया कि सिमरन की उम्र 17 साल की थी और वह अपने परिजनों से अलग रहती थी। इस घटना के बाद भी उसके माता-पिता नहीं आए, बल्कि भाई आया है। उन्होंने मांग की कि आरोपित वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।